पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के प्रखंड कार्यालय के पास शिक्षक संघ के द्वारा शिक्षक बहाली की नई नियमावली के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया तथा शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारे लगाए। विदित हो कि शिक्षक बहाली की प्रक्रिया में नई नियमावली के तहत बदलाव किया गया है। नियोजन इकाई को समाप्त कर अब शिक्षक बहाली बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जायेगी, जिसमें टीईटी तथा सीटेट पास एवं ट्रेंड व्यक्ति ही परीक्षा में शामिल हो सकता है। लेकिन पहले से टेट पास्ड शिक्षक अभ्यर्थी एवं वर्तमान में नियोजित शिक्षकों के द्वारा इस प्रक्रिया का विरोध किया जा रहा है। जबकि अब बहाली की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है और फाइल बीपीएससी को बढ़ा दिया गया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!