पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के प्रतिष्ठित माउंट लिटेरा जी स्कूल में शनिवार को मीडिया मीट सह प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए स्कूल के डायरेक्टर कौशल किशोर ने कहा कि 15 अगस्त के अवसर पर स्कूल में क्रिकेट एकेडमी और बैडमिंटन एकेडमी का उद्घाटन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में भारत के जाने माने क्रिकेटर तथा कॉमेंटेटर शबा करीम मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे तथा उन्हीं के कर कमलों से उपरोक्त दोनों एकेडमी का उद्घाटन किया जायेगा। बिहार राज्य के लिए रंजी ट्रॉफी खेल चुके संतोष कुमार क्रिकेट कोच के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि 3 श्रेणियों में छात्रों को बांटकर ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें न केवल स्कूल के बच्चे बल्कि क्रिकेट खेलने के इच्छुक बाहर के बच्चे भी मामूली फीस पर अपना एडमिशन करा सकते है। इस अवसर पर अंडर 19 वर्ग में 2017 से लगातार खेल रही तेजस्वी को मोमेंटम देकर स्कूल के प्राचार्य एवं डायरेक्टर के द्वारा सम्मानित किया गया। तेजस्वी का चयन नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हो चुका है तथा वह सबसे ज्यादा स्कोर करने वाली भी रही है। बीसीसीआई के द्वारा हाई परफोर्मेंस रिकॉर्ड में भी इसका सेलेक्शन हुआ है। उन्होंने कहा कि हमलोग बाढ़ के रहने वाले है इसलिए हमलोग बाढ़ के विकास के लिए हमलोगों को ही सोचना है। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, जिन्हें पटना रेडियो स्टेशन से बुलाया गया था। कार्यक्रम में अनिल कुमार अकेला ने गजल गाकर तथा निहारिका ने लता के बेहतरीन गीतों को गाकर उपस्थित श्रोताओं को झूमा दिया। मंच संचालन का कार्य पप्पू गुंजन ने किया। इस मीडिया मीट में बाढ़ अनुमंडल के तमाम प्रतिष्ठित पत्रकार मौजूद रहे।