पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के बिचली मलाही की एक महिला पुलिया देवी ने अपने पति और सास पर मार-पीट, गाली-गलौज एवं जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। इस बाबत महिला ने बाढ़ थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। लिखित आवेदन में पुलिया देवी ने यह बताया है कि पति उसके साथ बराबर मार-पीट किया करता था लेकिन तब वह बर्दाश्त करती थी। लेकिन गुरुवार को उसने रस्सी का फंदा बनाकर पंखा से लटकाने की कोशिश की गयी। जब वह शोर मचाने लगी तो गांव के आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और उसे बचा लिया। पुलिया देवी ने बताया है कि उसकी शादी बिचली मलाही के मुन्नी महतो का पुत्र मनोज महतो के साथ हुई थी जिनसे उसके चार बच्चे भी हैं। हालांकि लिखित आवेदन के आधार पर बाढ़ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!