बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के भावन चक मोड़ के पास एनएच- 30 ‘ए’ को जाम कर दिया गया। बता दें कि बेलछी थाना क्षेत्र के लाखाचक गांव का रहने वाला व्यक्ति सुनील यादव को कल बेढ़ना पुल के पास हाइवा ने टक्कर मार दी थी, जिसका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था। परंतु इलाज के दौरान ही पटना में उसकी मौत हो गई।

मौत की खबर सुनते ही परिजनों तथा ग्रामीणों में कोहराम मच गया तथा गुस्साए ग्रामीणों ने भावन चक मोड़ के पास एनएच- 30 ‘ए’ पर मृतक के शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया। मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण अड़े हुए हैं, वहीं मौके पर पुलिस पहुंचकर जाम को हटाने की प्रक्रिया में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!