बाढ़ के भुवनेश्वरी चौक के पास ऑटो में बैठी एक महिला के गले का चैन काटकर अज्ञात असामाजिक तत्व फरार हो गए। इस बाबत पीड़िता प्रीति कुमारी सिंह ने बाढ़ थाने में छिनतई के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। महिला के अनुसार जब वह ऑटो पर अपने घर सहरी के लिए जा रही थी, तभी असामाजिक तत्व ने भुवनेश्वरी चौक के पास उसके गले का चैन काट लिया और रास्ते में कहीं उतर गया। जब महिला घर पहुंची तो गले से 2 भर का सोने का चैन गायब था। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!