पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के मलाही स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय सरयुग प्रसाद यादव की 22वीं पुण्यतिथि मनाई गई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर सियाराम सिंह तथा संचालन मुकेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आरएसएस के उमेश प्रसाद, विश्व हिंदू परिषद के विद्या विनोद, सुरेश द्विवेदी, बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह, कामेश्वर आर्य, अधिवक्ता अवध किशोर सिंह, अधिवक्ता जितेंद्र सिंह, मनोरंजन चौधरी सहित कई लोग उपस्थित रहे।