बाढ़। बाढ़ थाना की पुलिस ने बुधवार को एडवांस लेकर सस्ते दामों पर सामान मुहैया कराने वाले फर्जी दुकानदार एवं किराए पर दुकान देने वाले मकान मालिक मोहम्मद वाहिद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। बता दें कि 25 दिन पहले खुले इस दुकान में ग्राहकों को सस्ते दामों पर सामान मुहैया कराने के नाम पर दुकानदार द्वारा एडवांस लिया जाता था और दस दिनों में सामान मिलने की बात कहता था। आरंभ में उसने कम कीमत के कुछ सामान को ग्राहकों को मुहैया भी कराया, जिससे लोगों का विश्वास बढ़ा और सैंकड़ों ग्राहक तरह-तरह के घरेलू सामान मंगाने के नाम पर लाखों रुपए दे दिए। इससे पहले की सामान मिलने की तिथि आती, वह रुपए लेकर फरार हो गया। इस तरह से लाखों की ठगी कर दुकान का शटर गिराकर बिना ताला लगाए वह फरार हो गया, उन्हीं ग्राहकों में से एक, पंडारक थाना क्षेत्र के दरगाही टोला निवासी मनीष कुमार ने फर्जी दुकान चलाने वाले अज्ञात व्यक्ति तथा व्यक्ति के बिना सत्यापन किए हुए दुकान किराया पर देने वाले मकान मालिक मोहम्मद वाहिद के खिलाफ बाढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दुकान का जीएसटी नंबर मोहम्मद वाहिद के नाम पर है, इसलिए फर्जी दुकानदार को सहयोग करने में उसे भी दोषी माना जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं और भी कई ग्राहक फर्जी दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कवायद में जुटे हुए है।

By LNB-9

error: Content is protected !!