बाढ़। बाढ़ के हसनचक गांव के पास एनएच 31 पर शुक्रवार की देर रात पिकअप और ऑटो में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ऑटो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो बाढ़ की ओर से बख्तियारपुर की तरफ जा रहा था। वहीं विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित पिकअप वैन ने सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी। इस टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। पिकअप चालक पिकअप लेकर भागने लगा। इसी दौरान सड़क के किनारे बने गड्ढे में उसका पहिया फंस गया। घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पिक अप वैन और ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है तथा जांच पड़ताल में जुट गई है। ऑटो चालक मुकेश कुमार राजपुरा गांव का निवासी बताया जाता है।