पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बुधवार को बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल के मुख्य गेट के पास एनएच 31 पर ई-रिक्शा सड़क किनारे पलट गई, जिसमें कुल 3 लोग घायल हो गए, जिसमें ढीवर के रहने वाले 42 वर्षीय शोषण पांडे का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसका इलाज बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं ई रिक्शा चालक तथा ई रिक्शा के चपेट में आए साइकिल सवार को भी चोटें आई है, जो इलाज के लिए निजी क्लीनिक में चले गए। बताया जाता है कि ई रिक्शा बाढ़ स्टेशन की तरफ से आ रही थी वहीं एक साइकिल सवार स्टेशन की तरफ जा रहा था। साइकिल सवार को सामने आते देख उसे बचाने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा और ई रिक्शा पलट गई।

By LNB-9

error: Content is protected !!