पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र के कई सार्वजनिक स्थानों के आसपास कचरा और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। चुनाव के पहले नगर परिषद के सारे नेता यह दावा कर रहे थे कि बाढ़ नगर को एक स्वच्छ और सुंदर नगर के रुप में स्थापित करेंगे। लेकिन स्थिति यह है कि इस क्षेत्र के कई ऐसे सार्वजनिक स्थल जहां पर से लोग हर दिन आते जाते गुजरते हैं वहीं पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। हर जगह कचरा डालने के लिए डस्टबिन भी रखा हुआ है। उसके बावजूद कचरा जमीन पर फैला रहता है जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है।

नगर परिषद यह दावा करती है कि चारों तरफ स्वच्छता अभियान चल रहा है लेकिन हकीकत में गंदगी फैला हुआ है। जिससे नगर परिषद के स्वच्छता के दावे फेल होते हुए नजर आता है। हालांकि कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि सफाई का काम आउटसोर्सिंग के तहत किया जा रहा है । सफाई का जिम्मा संवेदक और निरीक्षक के ऊपर है। वहीं उन्होंने कहा कि इस समस्याओं को जल्द खत्म किया जाएगा और बहुत ही जल्द एक पोर्टल चालू किह जाएगा जिसमे लोग अपना शिकायत दर्ज कराएंगे और नगर परिषद 3 से 4 घंटों के भीतर उस समस्या को दूर करने की कोशिश करेगी। इसके लिए हाजीपुर के एक संस्थान से बात की जा रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!