बाढ़ थाना की पुलिस ने रविवार की देर रात्रि विभिन्न इलाकों से अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया। कुन्ना मोची को इब्राहिमपुर पंचायत से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि नामजद अभियुक्त लाल वारंटी था। लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। वहीं भटगांव पंचायत के धर्मेंद्र कुमार को पूर्व के शराब मामले में पुलिस ने गिरफ्तार करने का काम किया, जबकि लंगड़पुर गांव के अलाउद्दीन मियां को पुलिस में एससी-एसटी (SC-ST) एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर उसे जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि विशेष अभियान के तहत अभी और भी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की तैयारी चल रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!