पटना जिला ब्यूरो, बाढ़।बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढकवाहाचक गांव में सनकी पति ने घरेलू विवाद में अपनी 24 वर्षीय पत्नी के सिर में गोली मार दी। गंभीर रूप से जख्मी पीड़िता को पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद में पति के द्वारा गोली मारने की बात सामने आ रही है। पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है। आरोपी पति घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है।