पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के गुड़गुड़ियापर की घटना है, जहां एक बहन के साथ अपने माता पिता की संपत्ति में उचित हिस्सा मांगने पर भाइयों के द्वारा मार पिटाई की गई। इस मामले में पीड़िता निखत नासरीन ने बाढ़ थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की है तथा न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी पटना सिटी में हुई है और वह माता पिता के संपत्ति के बंटवारे में अपना उचित हिस्सा देने के लिए कहा था। इसको लेकर उसके भाइयों ने उसे कमरे में बंद कर दिया, उसके बाद मारपीट की गई, जिससे वह जख्मी हो गई तथा बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया। पीड़िता ने बताया कि उसका गला दबाने की भी कोशिश की गई थी। फिलहाल बाढ़ थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। पीड़िता के द्वारा उचित कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए तहकीकात में जुट गई है।