पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के दाहौर गांव से शराब पीकर हंगामा करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। बाढ़ पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त दाहौर के ही निवासी किशोरी सिंह के पुत्र बताए जाते हैं। पहले भी शराब के मामले में इस अभियुक्त को पकड़ा गया था। तब जुर्माना इत्यादि लगाकर छोड़ दिया गया था। लेकिन यह दूसरी बार था, इसलिए उसे जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि किशोरी सिंह के 50 वर्षीय पुत्र शराब पीकर बार बार पत्नी को प्रताड़ित करता था और आज फिर से वह शराब पीकर घर में हंगामा कर रहा था। तभी पत्नी ने ही फोन से पुलिस को सूचना दी। तत्पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

By LNB-9

error: Content is protected !!