पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के पोथमापर गांव में आपसी मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गए, जिनका इलाज बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है। पीड़ित के परिजन ने बताया कि घर के विवाद में गोतिया के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें तीन घायल हो गए। घायलों के नाम संजय ठाकुर, बमबम ठाकुर तथा सन्नी कुमार बताया जा रहा है। पीड़ित के परिजन सुजीत कुमार ने बताया कि गोतिया के द्वारा पूजा घर पर कब्जा किया गया है और उसके यहां 22 अप्रैल को शादी है, जिसको लेकर उसे पूजा घर खाली करने को कहा गया, जिससे आक्रोशित होकर चार पांच की संख्या में लोग डंडा-पंजा लेकर आए और मारपीट करने लगे और सबको जख्मी कर दिया।