बाढ़। उत्पाद एवं मद्य निषेध थाना बाढ़ की पुलिस ने बाजार समिति से 45 लीटर देसी शराब के साथ एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके द्वारा तस्करी में प्रयोग किए जाने वाले ई-रिक्शा वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। मद्य निषेध विभाग की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बाढ़ थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास ई-रिक्शा में देसी शराब को ले जाया जा रहा है। तभी छापेमारी करते हुए पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया।