पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। मंगलवार की सुबह बाढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की पुत्री के साथ कुछ मनचलों ने अश्लील हरकत की। ऐसा आरोप लगाते हुए उस व्यक्ति ने बाढ़ थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। हालांकि पुलिस को सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से एक मनचले अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से जिंदा कारतूस, मोबाइल, और एक बाइक जब्त कर लिया। सूचक ने एफआईआर हेतु लिखित आवेदन में बताया है कि गैस गोदाम, गुलाब बाग का रहने वाला अजीत कुमार तथा एक अन्य अंकित कुमार सूर्योदय से पहले बाइक से अकबरपुर पहुंचा तथा उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकत करने लगा। जब हल्ला हुआ तो लड़की के पिता ने मौके पर पहुंचकर एक को धर-दबोचा तथा पुलिस को फोन किया, जबकि अंकित कुमार फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।