बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने थाना परिसर में घुसकर जब्त की हुई गाड़ी का बैटरी चुरा लिया। पुलिस प्रशासन के लिए यह हैरत में डाल देने वाली बात थी। पुलिस तुरंत छानबीन शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि पास का ही रहने वाला कुंदन कुमार एवं चंदन कुमार नामक युवक ने चहारदिवारी फांद कर गाड़ी की बैटरी चुराई है। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने में चोरी का मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।