पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ नगर परिषद इन दिनों साफ सफाई को लेकर काफी सक्रिय दिखाई दे रहा है। इसको लेकर अब सफाई कार्यों में श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए प्रत्येक वार्ड में दो-दो श्रमिक दिए गए हैं। जबकि पहले इसकी संख्या 1 थी। इसके साथ ही सभी वार्ड के लिए श्रमिकों के लिए एक-एक ठेला की व्यवस्था भी की गई है, जिसकी सहायता से अब घर से कूड़ा उठाव करके कूड़ा डायरेक्ट डंपिंग प्वाइंट पर गिराया जाएगा, जिससे अनावश्यक जहां-तहां कूड़े डाल देने की प्रथा से भी मुक्ति मिलेगी।

नगर परिषद के चेयरमैन संजय कुमार उर्फ गाय माता ने बताया कि नाले उड़ाही में नगर परिषद् के कुछ श्रमिक व्यस्त थे, जिससे कूड़ा उठाव में थोड़ी परेशानी आ रही थी। लेकिन अब नाले उड़ाही का काम लगभग पूरा हो चुका है। बरसात को देखते हुए इमरजेंसी के लिए कुछ श्रमिकों को नाले उड़ाही के लिए रखा गया है, बाकी सभी को प्रत्येक वार्डों में दस्ताना और ठेला के साथ ड्यूटी दी गई है, जो डोर-टू-डोर जाकर कूड़े का उठाव करेंगे तथा उठाव करने के बाद कूड़ा डंपिंग प्वाइंट पर ही कूड़े को डालेंगे। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि शहर में कहीं भी कूड़े का अंबार नही हो। चेयरमैन के द्वारा किए जा रहे ये प्रयास कितना सफल होता है? यह आने वाला समय ही बताएगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!