पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ पत्रकार संघ द्वारा संघ के अध्यक्ष बी०के० सिंह के नेतृत्व में अररिया में हुई एक अखबार के पत्रकार की हत्या को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है। इस बाबत बाढ़ के पत्रकार संघ के सदस्यों ने अध्यक्ष बी के सिंह के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ डॉ कुंदन कुमार तथा बाढ़ ए एस पी भारत सोनी को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसके माध्यम से यह मांग की गई है। कि पत्रकार की हत्या के दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो तथा पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की गई है। इस अवसर पर बाढ़ तमाम प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे। मौके पर न्यूज 18 के अनिरुद्ध पांडे, जी न्यूज के सुनील कुमार अंशु, कशिश न्यूज के अजय कुमार मिश्र, दैनिक भास्कर के ऋतुराज चौहान, दैनिक जागरण के ब्रजकिशोर पिंकू, प्रभात खबर के जयमणि कुमार, पब्लिक न्यूज के कृष्णदेव पंडित, बिहार नाउ के अखिलेश सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण मोहन सिंह, सत्यनारायण चतुर्वेदी, सिटी लाइव के राजेश कुमार, कौमी तंजीम के शदाब आलम आदि मौजूद थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!