पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। राज्य सरकार भले ही नल-जल योजना पूरी तरह से दुरुस्त और पूर्ण होने की बात करें, लेकिन आज भी बाढ़ प्रखंड के कई पंचायतों में नल-जल योजना का बुरा हाल है। बाढ़ के उप प्रमुख ललन कुमार यादव ने बताया कि नवादा पंचायत के बिंद टोली इलाके में कई घरों में आज भी नल-जल योजना का लाभ गरीब परिवार को नहीं मिला है, जिसको लेकर कई बार पीएचईडी विभाग से इसकी शिकायत की गई है, लेकिन आज तक विभाग ने गरीबों को स्वच्छ जल मुहैया कराने का काम नहीं किया है। धीरे-धीरे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कई अन्य पंचायतों का भी बुरा हाल है।