पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ प्रखंड के सैदपुर सरकट्टी पंचायत के अटनावां गांव ने ग्रामीणों के द्वारा वोट का बहिष्कार कर दिया गया। बता दें कि पंचायत के 267 एवं 268 पर वोट का बहिष्कार किया गया।, जिन्हें मनाने के लिए बाढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीसीएलआर, पटना एडीएम, एसडीओ आदि सभी पहुंचे। बावजूद इसके वहां के लोग मानने को तैयार नहीं हुए। बता दें कि 3 दिन पहले भी ग्रामीणों के द्वारा “रोड नही तो वोट नहीं” का नारा देकर प्रदर्शन किया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 20 वर्ष से इस गांव में सड़क की हालत बद से बदतर है, जिसमें बराबर दुर्घटनाएं होती रहती है। कई बार पदाधिकारी से लेकर विधायक तक को इसके बारे में बताया जा चुका है। आवेदन के माध्यम से भी सड़क बनाने की मांग की जा चुकी है। लेकिन कभी भी इस गांव की सड़कों को बनाया नही गया। ग्रामीणों का कहना है कि लेटर को मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया गया है, लेकिन आश्वासन के सिवा आज तक कुछ मिला ही नहीं। फिलहाल उक्त मतदान केंद्र पर वोट बहिष्कार किया गया और पूरे अटनामा गांव में सिर्फ 3 वोट पड़े। अधिकारी के द्वारा जनता को मनाने के बाद भी वे नहीं माने।