पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के भुवनेश्वरी चौक के स्टेशन रोड में स्थित सैदपुर टोला बेढना निवासी अरुण कुमार सिंह ने कुछ बदमाशों पर सिगरेट और रजनीगंधा नहीं देने पर जान से मारने के धमकी देने का आरोप लगाया है। इस बाबत अरुण कुमार सिंह ने बाढ़ थाने में एक लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है तथा उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस छान-बीन में जुट गई है। हालांकि लिखित आवेदन में यह कहा गया है कि बदमाश तीन की संख्या में आये थे जिसके की सीसीटीवी कैमरा में तस्वीर कैद हो गयी है।