पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के मद्य निषेध विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा लगातार बाढ़ के विभिन्न सुदूर और दुर्गम इलाकों में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को सुबह से ही बाढ़ मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ मोटर बोट और स्वान दस्ता के साथ बाढ़ के अचुआरा दियारा इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें करीब 8000 लीटर देसी महुआ शराब के लिए तैयार किए गए रॉ मैटीरियल को नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही बड़े पैमाने पर शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया। शराब निर्माण के काम में आने वाले प्लास्टिक एवं लोहे के ड्रम को भी तहस नहस कर दिया गया। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए। दुर्गम और सुदूर इलाकों में शराब भट्ठियों को तो नष्ट कर दिया जाता है लेकिन शराब माफियाओं को पकड़ना इनके लिए चुनौती बनी हुई है। एक तरफ शराब भट्ठी को पुलिस के द्वारा ध्वस्त किया जाता है, तो दूसरी तरफ अगले दिन शराब माफिया नया ठिकाना ढूंढ लेते हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!