बाढ़ में इस्लाम धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार ईद धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर बाढ़ वासियों ने हिन्दू मुस्लिम एकता का भी परिचय दिया। ईदगाह में नमाज़ पढ़ने के एवं ईबादत करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाया एवं ईद की मुबारकबाद दी।

वहीं कई हिन्दू समाज सेवियों ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी हाथ मिलाया एवं गले मिले। इस अवसर पर बच्चे भी ईद की मुबारकबाद देते नज़र आये।

बाढ़ में शांतिपूर्ण तरीके से ईद मनाई गई। मौके पर समाज सेवी रणवीर सिंह यादव, राजद के जिलाध्यक्ष अतिपिछड़ा परशुराम प्रसाद, नगर परिषद के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रविशंकर विद्यार्थी, नीतीश कुमार, तांत्रिक बाबा सहित कई लोगों ने मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी। इस मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही।

By LNB-9

error: Content is protected !!