बाढ़ में सोमवार के दिन कोविड-19 का विशेष टीका करण अभियान चलाया गया जिसके तहत हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर दर्जनों टीकाकरण केंद्र संचालित किए गए। इन टीकाकरण केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।ज़्यादातर लोग खुद जाकर टीकाकरण करवाने का काम किया । इस मौके पर बाढ़ के एसडीओ सुमित कुमार, उप समाहर्ता भूमि सुधार अनिल कुमार आर्य की टीम ने विभिन्न केंद्रों पर जाकर टीकाकरण का जायजा लिया। कई जगहों पर टीकाकरण में जुड़े लोगों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान एसडीओ द्वारा हर टीकाकरण केंद्र पर लोगों को उत्साहित करने के साथ-साथ आवश्यक जानकारी दी गयी और टीकाकरण से होने वाले स्वास्थ्य सुरक्षा की बात भी बताई गयी।