पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय बाढ़ में अंतर महाविद्यालय खेल खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन का आयोजन 29 अगस्त 2022 को लॉन्ग जंप,डिस्कस थ्रोअ,हाई जंप, मैराथन आदि खेलो में विभिन्न महाविद्यालय के छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो० ध्रुव कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामना दी। इस खेल प्रतियोगिता में लगभग 15 महाविद्यालय के लगभग 150 छात्र एवं छात्रा भाग ले रहे है।अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के छात्रों का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा।
खेल का समापन समारोह 1अगस्त को होगा। विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय भूतपूर्व मंत्री सह विधान परिषद सदस्य कार्तिक कुमार एवं मोकामा विधायक होंगे।