पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ में चोरों का आतंक, एक ही रात में दो घरों में चोरी कर पुलिस को दी चुनौतीबाढ़ में लगातार चोरों का आतंक जारी है। एक ही रात में दो घरों में चोरी कर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाला है। पहला मामला बाढ़ थाना क्षेत्र के बुढ़न्नीचक का है जहां प्रकाश चौधरी के बंद घर में ताला तोड़ कर चोरों ने ढाई से तीन लाख के ज़ेवर सहित अन्य कीमती सामान जैसे लैपटॉप, कंप्यूटर इत्यादि की चोरी कर ली वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के ढेलवा गोसाई का है जहां बंद घर का ताला तोड़ कर 20 हज़ार रुपये नकदी तथा 1 लाख रुपये के ज़ेवर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। दोनों पीड़ित के द्वारा बाढ़ थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज़ कराया गया। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुढ़न्नीचक निवासी प्रकाश चौधरी परिवार सहित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए यूपी के मुरादाबाद गए हुए थे। वहीं घरों की रेकी कर रहे चोरों ने देखा कि घर पर कोई नहीं है और दरवाजे पर ताला लटका हुआ है। मौका देख दरवाजे का ताला तोड़ चोर अंदर घुस गए और जेवरात सहित अन्य कीमती सामान ले उड़े। वहीं ढेलवा गोसाई के विनय कुमार भी अपने घर मे नही थे। वहां भी चोरों ने ताला तोड़ कर नकदी सहित 1 लाख रुपये के जेवरात ले उड़े। बता दें कि बाढ़ थाने में एसआई और एएसआई मिलाकर कुल 56 पुलिस पदाधिकारी मौजूद हैं। फिर भी अपराधी अपराध कर बच कर निकल जाते हैं। बाढ़ के नागरिक पुलिस के रहते हुए अब असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा होता है।

By LNB-9

error: Content is protected !!