बाढ़। शनिवार को संगठन जिला बाढ़ भाजपा के नवनिर्मित जिला कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा का स्वागत व अभिनंदन समारोह किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ० सियाराम सिंह तथा वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मुकेश सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कई वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में कीड़ा मंच के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने मंत्री ऋतुराज सिन्हा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सरल स्वभाव के एक मिलनसार व्यक्ति है। वे प्रखर एवं कार्य कुशल व्यक्तित्व के मालिक है।
कार्यक्रम में अरविंद यादव, केशव कांत प्रसाद, रूपेश कुमार सिंह, संजय यादवेंद्र, दिलीप, टुनटुन, अवधेश सिंह, सुभाष, रंजन, रमन, सत्यनारायण प्रसाद, राजेश राजू, उमेश सिंह सहित बड़ी संख्या में जिले भर के लोग उपस्थित रहे।