
बाढ़ । बुधवार को बाढ़ में होली का त्योहार शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हो गया। युवाओं और महिलाओं में होली को लेकर खूब उत्साह देखा गया। सभी ने खूब होली खेली तथा रंग एवं गुलाल उड़ाये। सभी ने एक दूसरे अबीर गुलाल लगा कर पवित्र त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।वहीं बाढ़ के प्रशासन के साथ पत्रकारों की होली देखी गयी।

पत्रकारों में अनिरुद्ध पांडेय, सुनील कुमार अंशु,कृष्ण देव पंडित, ब्रिज किशोर पिंकू,मिश्रा जी, अखिलेश सिन्हा ने ड्यूटी पर तैनात प्रशासन के लोगों को अबीर लगा कर होली की शुभकामनाएं दी तो वहीं थानाध्यक्ष बाढ़ प्रदीप कुमार तथा सेकंड एसएचओ धनंजय कुमार एवं पंडारक बीडीओ विपुल भारद्वाज ने भी सभी पत्रकारों को रंग अबीर लगा कर होली की बधाई दी।

बता दें कि प्रशासन बाढ़ में शांतिपूर्ण होली सम्पन्न कराने हेतु सुबह से लेकर देर रात तक अपने दल बल के साथ मुस्तैद दिखी तो वहीं प्रशासन की कई गाड़ियां सड़कों पर पेट्रोलिंग भी करती रही। हुड़दंगियों तथा उचक्कों पर कड़ी निगाह रखने के लिए बाढ़ के चौक चौराहों पर पुलिस मुस्तैदी रही।
