पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन की चपेट में आने से एक भूंजा विक्रेता की मौत हो गई। मृतक की पहचान पंडारक थाना क्षेत्र के निवासी अरविंद कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। वहीं पटना से बाढ़ लौट रहे ट्रेन के गेट पर खड़े एक व्यक्ति चलती ट्रेन में अकबरपुर गांव के पास बिजली के खंबे में टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।