पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ स्टेशन का कायापलट किए जाने की प्रक्रिया को लेकर बड़ा रोड मैप तैयार किया जा रहा है। इस दौरान रेल की जमीन पर अवैध कब्जा करके अपना कारोबार चलाने वाले दुकानदारों के दुकान पर बुलडोजर चलने की तैयारी शुरू हो गई है। बाढ़ रेलवे स्टेशन के उत्तरी और दक्षिणी छोर की मापी शुरू हो गई है। रेल पदाधिकारी लगातार अतिक्रमण हटाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। बताते चलें कि लंबे समय से बाढ़ के बेढना रोड को जाने वाले स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 4 से सटे हुए दर्जनों लकड़ी के दुकान खुले हुए हैं जो कि रेल की जमीन पर बताया जाता है। जिसे हटाने के लिए रेल प्रबंधन ने कमर कस ली है। और जल्द ही अतिक्रमण दूर करते हुए स्टेशन परिसर को साफ सुथरा और सुंदरीकरण से परिपूर्ण किया जाएगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!