पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के बाहर दातुन एवं बिस्किट बेचने वाली दो महिलाएं, जो आपस में एक दूसरे की समधन है, ने परिवारिक कलह को लेकर सरेआम उठापटक और मारपीट की घटना को अंजाम दिया, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। बाद में कुछ महिलाओं ने दोनों महिलाओं को पकड़कर हटाया। भीड़ ने बताया कि यह दोनों महिलाएं अक्सर पुत्र वधू के रहने को लेकर मारपीट किया करती है। एक लड़का की मां बाढ़ स्टेशन से सटे बूढ़ा उद्दीन चक गांव की रहने वाली हैं, तो वही लड़की पक्ष की मां दया चक मोहल्ले की रहने वाली हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!