पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ दानापुर रेल मंडल के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा16 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। जिसके तहत बाहर रेलवे स्टेशन पर विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधन विभाग पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके तहत हर एक स्टेशन पर बेहतर साफ सफाई और लोगों को इसमें सहयोग करने की बात कही गई है। स्टेशन प्रबंधक सहित सफाई निरीक्षक भी इसके लिए लगातार बाढ़ रेलवे स्टेशन का जायजा ले रहे हैं। वही ठेकेदारी प्रथा के तहत लगातार साफ सफाई का जिम्मेदारी संभाले नीतीश कुमार ने बताया कि बाढ़ रेलवे स्टेशन पर बेहतर सफाई अभियान चल रहा है।