पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के सती स्थान घाट पर एसआई सुरभि पांडे का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मौके पर उनके परिवारजन, एसआई बेबी कुमारी सहित बाढ़ के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बता दें कि सुरभि पांडे रुद्रपुर थाने में पदस्थापित थी तथा मधुबनी से विभागीय परीक्षा देकर अपने एक मित्र एसआई धीरज कुमार के साथ बाइक से लौट रही थी। तभी सिमरा के नजदीक एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वो दोनो जख्मी हो गए।
प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज हेतु सुरभि पांडे को पटना भेज दिया गया, जहां एक निजि क्लीनिक में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जिनका उनके परिवारजनों एवं बाढ़ के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बाढ़ के सती स्थान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।