पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ रेलवे स्टेशन पर 1 महीना के भीतर चौथी बार पेयजल व्यवस्था चरमराई है। हालात यह है कि स्टेशन पर जल आपूर्ति विभाग के लापरवाही के चलते अक्सर मोटर जल जाने के चलते इस तरह की व्यवस्था देखने को मिल रही है। घटिया किस्म के सामान का उपयोग किए जाने की बात रेल सूत्र बता रहे हैं। बाढ़ रेलवे स्टेशन पर मोटर खराब हो जाने से प्लेटफार्म का पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो जाती है, जिसके चलते सस्ता पानी दुकान के कारोबार को भी धक्का पहुंचता है। हालात यह है कि स्टेशन पर शौचालय संचालक का भी हाल बेहाल हो जाता है। पानी की व्यवस्था नहीं होने के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रेल यात्री अब इसकी शिकायत दानापुर रेल मंडल प्रबंधक से करेंगे।