बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी छोर पर लगे 8 वाटर पोस्ट पर पानी का सप्लाई नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और यह हालात पिछले 4 दिनों से चल रहा है। जानकार यात्रियों ने बताया कि बाढ़ रेलवे स्टेशन पर जेनरेटर की व्यवस्था होने के बावजूद भी ऑपरेटर सही तरीके से पानी समय पर नहीं खोलते हैं, जिसके चलते यह परेशानी बनी हुई है। वहीं ऑपरेटर का कहना है कि वाटर पाइप लाइन में रुकावट आ जाने के चलते यह हालात बनी है। इस बाबत मोकामा के आई.ओ.डब्लू. को मामले की जानकारी दी गई है, लेकिन अभी तक कोई निदान नहीं हुआ है, जिसके चलते प्लेटफार्म पर सरकारी शौचालय में पानी नहीं आता। इससे यात्रियों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक इसके प्रति संवेदनशील नहीं हैं। यात्रियों ने इसकी शिकायत दानापुर मंडल रेल प्रबंधक से करने की बात कही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!