पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के सभागार में बाढ (flood) की तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी शुभम कुमार के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल भर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, एवं सभी अस्पतालों के चिकित्सा पदाधिकारी ने हिस्सा लिया। प्रखंड स्तर पर जो राहत शिविर लगाया जाता है, उसको चिन्हित करना, राहत सामग्री की खरीदारी, कोऑर्डिनेशन का मीटिंग हो रहा है कि नहीं, सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है कि नहीं, अस्पतालों द्वारा जो मेडिकल टीम बनाया जाता है, उसका सही सूचना एवं लोगों के बीच राहत सामग्री एवं सुविधा सही से पहुंचे रही है या नहीं, इसको लेकर के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की गई।