बाढ। बाढ़ के पहलवान खिलाड़ियों ने साउथ एशियन कॉम्बैट चैंपियनशिप में भाग लिया, जिसमे महिला वर्ग में 3 गोल्ड एवं 2 रजत पदक प्राप्त किया तथा पुरुष वर्ग में 2 गोल्ड मेडल लाकर बाढ़ के साथ साथ बिहार तथा भारत का भी नाम उन्होंने रौशन किया है। जिन खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल लाया है, उनमें 63 किलो वजन वर्ग में प्रियंका पहलवान, अंडर-19 65 किलो वजन वर्ग में साध्वी कुमारी, अंडर-15 53 किलो वजन वर्ग में स्मिता, अंडर-13 42 किलो वजन वर्ग में नमन कुमार, 35+ 80 किलो वजन वर्ग में सद्भावना खेल कूद अकादमी के कोच धीरज सिंह चौहान शामिल है। जबकि सिल्वर मेडल प्राप्त करने वालों में सीनियर 54 किलो वर्ग में पायल कुमारी, 60 किलो वजन वर्ग में धनवंती कुमारी शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में कुल आठ देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। बता दें कि यह कुश्ती प्रतियोगिता नेपाल के काठमांडू में आयोजित की गई थी। तीन दिनों तक चली साउथ एशियन कॉम्बेट चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता में बाढ़ के पहलवान खिलाड़ियों ने अपना दबदबा दिखाते हुए पांच गोल्ड तथा दो सिल्वर मेडल जीतकर देश के साथ-साथ अपने बिहार राज्य का भी नाम रौशन किया है। इस बात को लेकर बाढ़ के खेल प्रेमियों में भी खुशी का माहौल है।

By LNB-9

error: Content is protected !!