पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। सोमवार को चौधरी समाज के लोगों ने मद्य निषेध विभाग की कार्रवाई के खिलाफ अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के मैदान में धरना एवं प्रदर्शन किया। ये सभी लोग राज्य सरकार से मांग कर रहे थे कि या तो इन्हे ताड़ी बेचने दिया जाए या फिर इसके जगह पर रोजगार दिया जाए। कुछ लोगों का कहना है कि पासी समाज के लोग वर्षों से ताड़ी बेचकर अपने बाल बच्चों का परवरिश कर रहे हैं। उनलोगों का कहना है कि मद्य निषेध विभाग उनलोगों के साथ ज्यादती कर रहा है और ताड़ी बेचने या ताड़ के पेड़ पर चढ़ने वालों को जेल भेजने का काम कर रहा है, को अन्याय है।
वहीं इसी काम को करने वाले पप्पू चौधरी ने कहा कि सरकार कहती है कि ताड़ी से नीरा का उत्पादन कर रोजगार को बढ़ाया जा सकता है। तो नीरा का उत्पादन किस प्रकार से हो, उसके लिए व्यवस्था भी अभी तक नही की गई है। ताड़ी उतारकर हमलोग कहां पहुंचाएंगे, जिससे नीरा बनाया जा सके और हमे दो वक्त की रोटी उपलब्ध हो सके। पंडारक थाना क्षेत्र के ग्वासा शेखपुरा के एक युवक सुग्गन चौधरी ने कहा कि जब हम नीरा के लिए ताड़ी उतरेंगे, तो असामाजिक तत्व हमसे पीने के लिए ताड़ी मांगेंगे। नही देने पर हमारे साथ मारपीट भी की जा सकती है। इसका जिम्मेवार कौन होगा। इस अवसर पर समाजसेवी राजू करण चौधरी, गोरेलाल, दीपक पासवान सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।