बाढ़ के सुप्रसिद्ध अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय का 72वां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार को बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के परिसर में स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर ध्रुव कुमार ने किया। प्राचार्य डॉ ध्रुव कुमार ने महाविद्यालय की प्रगति एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बी०एड० नरसिंह लाइब्रेरी साइंस एवं अमित आदि विषयों की व्यवसायिक पढ़ाई शुरू कराने को लेकर उपस्थित छात्रों को भरोसा दिया। वहीं कॉलेज के संस्थापक सूरज नारायण सिंह के जीवन एवं योगदान की चर्चा विस्तार पूर्वक की गई। हालांकि कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्रों का कहना है कि अभी तक कई विषय ऐसे हैं जिसके लिए शिक्षक उपलब्ध नहीं है। बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय में शिक्षकों की घोर कमी है यद्यपि प्राचार्य ने पूर्व में भी विद्यार्थियों को भरोसा दिलाया था कि बहुत जल्द कॉलेज में शिक्षकों की पदस्थापना की जाएगी और छात्रों की समस्या का हल निकाल लिया जाएगा फिलहाल छात्र वही परेशानी से जूझ रहे हैं। यह बात सही है की बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय की उपलब्धियां काफी अच्छी रही है। इस अवसर पर समारोह में प्रोफेसर विनय कुमार, डॉ अशोक कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह ,जितेंद्र कुमार आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। समारोह का संचालन डॉक्टर सत्येंद्र झा कर रहे थे।