बाढ़। पिछले कुछ दिनों से बाढ़ के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का लगातार राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर अपने शहर बाढ़ के नाम को रौशन किया है। चाहे वह रग्बी फुटबॉल में गोल्ड मैडल जितने की बात हो, या सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में राज्य में टॉप करने की बात हो। ऐसा ही बेहतर प्रदर्शन कर बाढ़ के गुलशन कुमार ने नेशनल एथलेटिक्स में क्वालीफाई कर एक बार फिर से बाढ़ को गौरवान्वित करने का काम किया है। मुजफ्फरपुर में चल रहे स्टेट स्कूल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बाढ़ के गुलशन कुमार उर्फ अंजनी ने गोल्ड मैडल प्राप्त कर अंडर-14 वर्ग में नेशनल एथलेटिक्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। गुलशन कुमार बाढ़ के चोन्दी के निवासी बताए जाते हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!