बाढ़। बाढ़ अनुमण्डल के हाथीदह थाना की पुलिस ने पिकअप वाहन लूट का उद्भेदन करते हुए वाहन को जब्त कर लिया है। साथ इस घटना में सम्मिलित दो लोगों को गिरफ़्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के संबंध में पुलिस अनुसंधान जो पाया गया उसके आधार पर बाढ़ के ए.एस.पी. अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि 13 फरवरी को रात्रि करीब 7 बजे हाथीदह थाना अंतर्गत दरियापुर ग्राम से जो औंटा रेलवे ओवरब्रिज से 1 किमी पूरब स्थित है, जहां से सूरज भान सिंह के मालगोदाम के पास से अज्ञात अपराधियों द्वारा सुनील सिंह नामक व्यक्ति का मालवाहक टेम्पू लूट लिया गया था, जिसको लेकर हाथीदह थाने में कांड संख्या- 07/22, धारा-392 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। तत्पश्चात इस घटना का उद्भेदन करने हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष (हाथीदह थाना), पुलिस अवर निरीक्षक शाहनवाज खान (प्रभारी थानाध्यक्ष, पचमहला), पुलिस अवर निरीक्षक दीपलाल पासवान (मराची थाना) तथा सिपाही मुकेश कश्यप शामिल रहे। तत्पश्चात टीम के द्वारा सूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें घटना में शामिल अभियुक्त गुड्डू कुमार, जो ग्राम- पिपरिया डीह, जिला- लखीसराय का रहने वाला है, को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी क्रम में ठीकेदार अमरजीत कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरी की हुई टेम्पू अमरजीत को ही 36000 रुपये में बेचा गया था, जिससे वह ईंट भट्ठों पर ईंट ढोने का काम करवा रहा था। चोरी की गई टेम्पो का ऊपरी हिस्सा काटकर हटा दिया गया था, जिसे अब जब्त कर लिया गया है। इस घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। छापेमारी में एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल भी जब्त किया गया है, जिसे खंगाला जा रहा है।

By LNB-9

error: Content is protected !!