बाढ़ के भदौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चकजलाल मोड़ के पास 20 लीटर देसी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति बाइक से शराब लेकर आ रहा है, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। चकजलाल मोड़ पर तलाशी के दौरान 20 लीटर शराब के साथ पंडारक प्रखंड के मानिकपुर के रहने वाले रूपेश सिंह के साथ एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया। दोनों व्यक्तियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।