पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। सावन की आखिरी चौथी सोमवारी के मौके पर बाढ़ के उमानाथ गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ बड़ी तादाद में देखी गई। अहले सुबह से ही श्रद्धालु दूरदराज के ग्रामीण इलाके से वाहन या फिर पैदल उमानाथ गंगा घाट पहुंचे और गंगा स्नान करने के बाद भगवान शिव और पार्वती को जलाभिषेक करने के बाद लोग काफी उत्साहित दिखे। उमानाथ में हजारों हजार की संख्या में लोग आते जाते दिखे और पूजा पाठ करते हुए खुशी जाहिर की। पूरे सावन महीना में उमानाथ का विशेष महत्व है। आदि काल त्रेता युग से ही स्थापित भगवान शिव का विशेष अंकुरित शिवलिंग होने के चलते यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगती है। पूरे महीना यहां जलाभिषेक हुआ करता है और प्रशासन भी लगातार यहां की विधि व्यवस्था पर नजर रखे हुए रहती है।
बाढ़ में चौथी सोमवारी के मौके पर काफी हर्ष उल्लास के साथ लोगों को भक्ति भावना से पूजा-पाठ करते देखा गया। इस दौरान उमानाथ मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार के पास भले ही गंदगी का अंबार और नाले का पानी सड़क पर देखने को मिला। इसके बावजूद भी लोगों की श्रद्धा में कोई कमी नहीं दिखी। लोग बड़े ही उत्साह के साथ पूजा पाठ करते नजर आए।