बाढ़ अनुमंडल के बिहारी बिगहा पंचायत में रविवार को एक बड़ा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ो लोगों ने उपस्थित होकर अपनी जांच करवाई तथा दवाएं ली। स्वास्थ शिविर का आयोजक बिहारी बिगहा पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सिंह ने कहा कि इस शिविर में हर तरह के विशेषज्ञ डॉक्टरों को पटना से बुलाया गया था, जिसमें चर्म रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ के साथ सौंदर्य विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा विभिन्न मरीजों की जांच की गयी। इस अवसर पर लोगों के बीच मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया गया।