पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में आयोजित प्रथम ईस्ट जोन नेशनल चोकबॉल चैंपियनशिप 2024 में बाढ़ की महिला खिलाडियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। बाढ़ की महिला खिलाडियों ने बिहार की टीम की ओर से प्रदर्शन करते हुए झारखंड की टीम को 40-15 और 33-14 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचीं, जिसके बाद विपक्षी टीम को हराकर टीम फाइनल में पहुंची।

हालांकि फाइनल में बाढ़ की खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया, हालांकि टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बिहार की टीम की ओर से खेलते हुए कप्तान संध्या कुमारी, उपकप्तान कोमल कुमारी, सानिया कुमारी, अनुष्का कुमारी, दुर्गेश नंदिनी, प्रिया कुमारी करीना कुमारी, निक्की, स्नेहा, जिया, प्रियंका एवं धनवंती का टीम में अहम योगदान रहा। पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट समारोह में इन खिलाड़ियों सहित बिहार चोकबॉल एसोसिएशन के महासचिव धर्मराज दुबे, कोच दीपेंदु मंडल, मैनेजर प्रमोद कुमार मौजूद रहे। संगठन के महासचिव ने बिहार सरकार से सभी खिलाड़ियों को खेल सम्मान दिए जाने की मांग की है। चौक बोल के कोच ने इसकी जानकारी सोमवार को संध्या 7:00 बजे दी।

By LNB-9

error: Content is protected !!