पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। मोकामा के सीआईएसएफ पुनीत कुमार को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। इस बात की सूचना आज 10 बजे विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त हुई। आने वाले 10 मार्च को सीआईएसएफ के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर चेन्नई ने आयोजित स्थापना दिवस समारोह में युवा जवान पुनीत को पुरस्कृत किया जाएगा। आतंकवादियों से मुकाबला करने के बाद ढाई घंटे के कड़ी मशक्कत से मोर्चा संभालते हुए सीआईएसएफ के जवान पुनीत और उनके टीम ने आतंकवादी के मंसूबों पर पानी फेर दिया था। इस अवसर पर आतंकवादियों की ओर से भयंकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसको सीआईएसएफ के जवानों ने मुकाबला करते हुए आतंकवादियों के दांत खट्ठे कर दिए थे। चेन्नई में 10 मार्च को आयोजित होने वाले सीआईएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा युवा जवान को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।