बिहार राज्य ठठेरा संघ के तत्वावधान में बिहार राज्य ठठेरा संघ के महामंत्री एवं भाजपा के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के भाजपा नेता सत्यनारायण प्रसाद के नेतृत्व में ठठेरा जाती को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल नहीं करने को लेकर नीतीश सरकार के विरोध में बाढ़ की सड़कों पर विरोध मार्च निकाला गया तथा नीतीश कुमार का पुतला फूंका। ठठेरा संघ के महामंत्री सत्यनारायण प्रसाद का कहना है कि ठठेरा जाती को अतिपिछड़ी श्रेणी में शामिल करने हेतु पिछले दस वर्षों से सरकार से मांग की जा रही है लेकिन अभी तक अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने की बात तो दूर बल्कि कोई संतोषप्रद आश्वासन भी नहीं मिल पाया है। इस बात को लेकर ठठेरा समाज आक्रोशित है। उन्होंने ठठेरा समाज को अतिपिछड़ा श्रेणी में शामिल करने हेतु प्रदर्शन के माधयम से पुनः मांग की। उनके अनुसार इस संदर्भ में मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के द्वारा सदन में इस जाति को शामिल करने हेतु आवाज भी उठाया गया है जिसको लेकर ठठेरा समाज उनके आभारी हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक हमलोग झोला ढोने का काम ही कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा के लोगों ने नीतीश कुमार का पुतला दहन किया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह राजू, बौद्धिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह, रमण सहित सैंकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।