पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में बाढ़ के गुलाब बाग राधाकृष्ण मंदिर परिसर में खेली जा रही 30वीं बिहार राज्य सबजूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में कई टीमों ने अपनी जीत दर्ज कर पहुंचने का रास्ता साफ कर लिया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने बताया कि आज मैच खेलते हुए बालक वर्ग में सिवान, किलकारी, भागलपुर, बेगूसराय, सारण, वैशाली, सहरसा, पटना ने अपने अपने प्रतिद्वंदियों को परास्त करते हुए जीत हासिल की। जबकि बालिका वर्ग के महत्वपूर्ण लीग मैच में वैशाली, सिवान, किलकारी, बेगूसराय, सुपौल, बाढ़, नवगछिया, सारण, की टीम ने अपने अपने प्रतिद्वंदी टीम को परास्त कर जीत दर्ज की है। इससे पूर्व खेल की शुरुआत आयोजन समिति के अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया तथा बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरीशंकर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर समाजसेवी रणवीर कुमार यादव, लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी, तकनीकी मैनेजर दीपक सिंह कश्यप, जिला सचिव (मधुबनी) संतोष शर्मा, सीवान सचिव विशाल सिंह, सहरसा सचिव अंशु मिश्रा, चयन समिति के संयोजक दीपक प्रकाश रंजन, प्रशिक्षक विनोद कुमार धोनी सहित कई गणमान्य लोग एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।